Jio Rail App:
रिलायंस Jio टेलीकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है जिसने अपने ग्राहकों को अलग-अलग ऐप बनकर काफी अच्छी सर्विस ऑफर की है जैसे कि Jio Cinema, Jio Mart, Jio Saavn और भी ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन है जिसको जिओ ने बनाकर अपने ग्राहकों को बहुत अच्छी सर्विस उपलब्ध कराती है | उन्हीं एक एप्लीकेशन में से है Jio Rail App जिसकी मदद से अब ग्राहकों को ट्रेन का कंफर्म टिकट मिलेगा |
टेलीकॉम इंडस्ट्री की बात जब हम करते हैं तो सीधा ख्याल हमारा जियो रिलायंस पर आता है क्योंकि टेलीकॉम इंडस्ट्री में जिओ एक तरफा राज करता है | भारत देश की जनता करीब 46 करोड़ से ज्यादा Jio का SIM इस्तेमाल करती है, क्योंकि इसकी बेहतरीन सर्विस और सस्ते रिचार्ज जिओ कंपनी प्रोवाइड कराती है और जियो अपने यूजर्स को अलग-अलग एप्लीकेशन द्वारा अच्छी सर्विस उपलब्ध कराती है | आज हम आपको Jio की एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप ट्रेन का कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं जिसका नाम है Jio Rail App
Table of Contents
Jio Rail App का किसको मिला फायदा:
आपकी जानकारी के लिए बता दे की हर कोई यूजर Jio Rail App का इस्तेमाल नहीं कर सकता है अगर आपको Jio Rail App का इस्तेमाल करना है तो आपके पास जियो फोन होना चाहिए | यानी के आप एक जिओ फोन यूजर्स होने चाहिए | अगर आपके पास Jio Phone नहीं है तो आप Jio Rail App का इस्तेमाल नहीं कर सकते है | अगर आप Jio Rail App का इस्तेमाल करते है तो आपको टिकट बुक करने के लिए किसी स्टेशन या फिर किसी एजेंट के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी |
ये भी पढ़े :- Pan Card में Free Of Cost Email & Mobile Nob अपडेट करे
पैन कार्ड को आधार से link करे नहीं तो देना होगा बहुत बड़ा जुर्माना
टिकट का PNR भी होगा चेक:
Jio Rail App से सिर्फ टिकट बुक नहीं बल्कि टिकट का PNR नंबर भी आप चेक कर सकते हैं Jio Rail App ने IRCTC के साथ साझेदारी कर रखी है जिसकी मदद से आप टिकट बुक कर सकते हैं आप पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, जिओ मनी और UPI से ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं
Jio Rail App में कितनी भाषा का है सपोर्ट:
Jio Rail App में दो भाषाओं का सपोर्ट दिया है हिंदी और अंग्रेजी और आप इससे अपनी ट्रैवल हिस्ट्री भी चेक कर सकते हैं और इतना ही नहीं जिओ के इस ऐप में आप रेलवे स्टेशन, ट्रेन और किराए के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं
Jio Rail App से ऐसे करे टिकट बुक :
अगर आप सोच रहे हैं कि Jio Rail App से हम कैसे टिकट को बुक करें तो आपको हम बता दें की सबसे पहले आपको जिओ फोन में Jio Rail App को इंस्टॉल करना पड़ेगा और उसके बाद अपने जिओ नंबर से अकाउंट बनाना पड़ेगा Jio Rail App का डैशबोर्ड काफी सिंपल रखा गया है जिससे आप ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं अकाउंट बनने के बाद App में जाकर बोर्डिंग स्टेशन और डेस्टिनेशन स्टेशन का चुनाव करें इसके बाद आपको यात्रा की डेट को सेलेक्ट करना होगा डिटेल देने के बाद आप ट्रेन और सीट का भी सलेक्शन करें और उसके बाद पेमेंट करके अपने टिकट को बुक कर सकते हैं |