rocktechprince.com

How To Check Pan Card Status: पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें, Pan Card Status Check

How To Check Pan Card Status

अगर आप अपना पैन कार्ड किसी दुकानदार से या खुद से बनाते है और आपको आपके  पैन कार्ड स्टेटस नहीं पता है की Pan Card बना है या नहीं |  तो आप यह कैसे पता कर सकते हैं कि आपके Pan Card का क्या Status है | तो मैं आज आपको इस Blog में बताऊंगा की हम अपने Pan Card का Status कैसे चेक कर सकते हैं |  

Table of Contents

Pan Card किस Company से बना

हमें 3 कंपनियों से Pan Card बनाने की सुविधा मिल जाती है जिन कंपनियों का नाम है NSDL, UTIITSL (UTI) & E Filing इन्हीं तीन कंपनियों के माध्यम से हम PAN CARD बना पाते हैं | जिस कंपनी द्वारा पैन कार्ड बना हुआ होता है या जिस कंपनी द्वारा हम पैन कार्ड बनबाते  हैं उसी कंपनी की Official Website  से ही हम अपने PAN CARD का स्टेटस Check कर सकते हैं |

आपका पैन कार्ड किस Company द्बवारा बनाया गया है इसका पता आपको Pan Card Apply करते Time एक Silip प्राप्त हुआ होगा उससे आपको पता लग जायेगा की आपका Pan Card किस Company से बना है | 

Nsdl Pan Card Silip
UTIITSL (UTI) Pan Card Silip
और ये भी पढ़े:

NSDL Pan Card Status Check

  • यदि आपका पैन कार्ड NSDL से बना है तो आप अपने Pan Card का  Status Acknowledgement Number की सहायता से Check कर सकते हैं
  • NSDL Pan Card का स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें (निचे लाल कलर का बटन दिया है )
  • Click करने के बाद आपके सामने एक Page Open होगा उस पेज में जो भी जानकारी मांगी जाएगी वह जानकारी आपको देनी है
  • Page Open हो जाने के बाद आपके सामने एक ऑप्शन आएगा जहां पर लिखा होगा Application Type में आपको New Pan/Change Request पर क्लिक कर देना है
  • उसके बाद आपसे Acknowledgement Number मांगा जाएगा तो आपके पास जो रसीद है उस रसीद में आपको Acknowledgement Number मिल जायेगा उसको Fill करना है
  • उसके बाद आपको कैप्चा फिल कर देना है और कैप्चा फिल करने के बाद में आपको Submit के बटन पर Click कर देना है
  • जैसे आप Submit करेंगे तो आपके सामने आपके Pan Card का Status (दिखाई) Show हो जाएगा
  • इस तरीके से आप अपने Pan Card का Status चेक कर सकते हैं यदि आपका Pan Card NSDL से बना है तो
NSDL PAn Card Staus Check

UTIITSL (UTI) Pan Card Check Status

UTI पैन कार्ड स्टेटस

  • यदि आपका पैन कार्ड UTIITSL (UTI)  से बना है, तो उसके बाद मैं आपको एक रसीद (Silip) मिलती है उस रसीद (Silip) पर एक Application No लिखा होता है, जिसको हम Coupon Number भी बोलते है |
  • तो उस Application/Coupon Number की सहायता से आप अपने Pan Card का Status Check कर पाएंगे 
  • Status Check करने के लिए आपको नीचे दिए गए बटन पर Click करना है (निचे लाल कलर का बटन दिया है)
  • Click कर देने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा
  • पेज ओपन हो जाने के बाद में आपसे वहां पर कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे की Application/Coupon Number, Pan Card Nob और जन्मतिथि
  • जब आपको रसीद मिल जाती है तो Application/Coupon Number से आपको अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक करना है क्योंकि पैन नंबर तो आपके पास अभी नहीं हैं तो आप क्या करेंगे
  • Application/Coupon Number को वहां पर दर्ज करेंगे
  • PAN CARD वाला जो बॉक्स है उसे नहीं भरना है
  • उसके बाद में एक नीचे बॉक्स मिलेगा जहां पर आपसे जन्म तिथि मांगी जाएगी तो आपकी जो भी जन्म तिथि है उस जन्म तिथि को आपको उसे फॉर्म में दर्ज कर देना है
  • दर्ज करने के बाद आपको कैप्चा Fill कर देना है
  • कैप्चा फिल कर देने के बाद आपको Search के बटन पर Click कर देना है
  • जैसे ही आप Search के बटन पर Click करेंगें, तो आपके Pan Card का Status Show हो जाएगा
  • तो इस तरीके से हम अपने UTIITSL (UTI) में Pan Card का Status Check कर पायंगे
UTI Pan Card Status Check
Exit mobile version