How To Download Pan Card : घर बैठे पैन कार्ड डाउनलोड करें | Pan Card Download

How To Download Pan Card

आज आपको बताएंगे कि Free (फ्री में) कैसे NSDL & UTIITSL (UTI) दोनों Website से हम अपने Pan Card को Download कर सकते हैं जिसके लिए आपको कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं होती है PAN Card भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। यह आपके वित्तीय लेन-देन को आसान बनाता है और कई सरकारी प्रक्रियाओं में आवश्यक होता है। अगर हमारा PAN Card खो जाता है या हमे कभी अपने Pan Card की Soft Copy की आवश्यकता पड़ जाय। तो हम अपने Pan Card को Free (फ्री में) कैसे NSDL & UTIITSL (UTI) दोनों Website से घर बैठे डाउनलोड कैसे कर सकते है।

Pan Card किस Company से बना

पैन कार्ड डाउनलोड करने से पहले तो हमें यह जानना होगा कि हमारा पैन कार्ड किस कंपनी के माध्यम से बना है दोस्तों भारत में तीन कंपनियों के माध्यम हमें Pan Card बनाने की सुविधा मिल जाती है जिन कंपनियों का नाम है NSDL, UTIITSL (UTI) & E Filing इन्हीं तीन कंपनियों के माध्यम से हम PAN CARD बना पाते हैं | जिस कंपनी द्वारा पैन कार्ड बना हुआ होता है या जिस कंपनी द्वारा हम पैन कार्ड बनबाते  हैं उसी कंपनी की Official Website  से ही हम अपने PAN CARD को Download कर सकते हैं |

आपका पैन कार्ड किस कंपनी के माध्यम से बना है यह जानने लिए आप नीचे Image देख सकते हैं जिस भी कंपनी के माध्यम से आपका पैन कार्ड बना होगा उस पैन कार्ड के पीछे कंपनी का एड्रेस मेंशन होता है आप नीचे Image में देख सकते हैं 

NSDL, UTI & E-Filling Pan Card Company

Table of Contents

PAN Card क्या है और क्यों महत्वपूर्ण है |

  • PAN (Permanent Account Number) जिसे आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। यह आपके वित्तीय लेन-देन को आसान बनाता है और टैक्स रिटर्न फाइलिंग में महत्वपूर्ण होता है।

PAN Card डाउनलोड करने के फायदे :

  • डिजिटल कॉपी तुरंत प्राप्त की जा सकती है।
  • कहीं भी और कभी भी ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है, जिससे समय की बचत होती है।
  • डिजिटल PAN Card रखने से कागजी दस्तावेज़ों की आवश्यकता नहीं होती।
  • इसे आसानी से ईमेल या मोबाइल पर सहेजा जा सकता है।

Pan Download Documents Requirements

  • PAN Card Number
  • आधार कार्ड नंबर
  • Registered ईमेल आईडी
  • Registered मोबाइल नंबर

फ्री में Pan Card कब Download कर सकते हैं :

  • Free Of Cost Pan Card (फ्री में) हम तभी Download कर सकते है जब हमारा Pan Card 30 दिन के अंदर बना हो |
  • अगर आपके Pan Card को बने हुए 30 दिन से ज्यादा हो जाता हैं तो आप अपने Pan Card को Free में  Download नही कर सकते है, 30 दिन पुराने बने Pan Card को Download करने के लिए आपको Official Website पर जाकर ₹8.26 पैसे का भुगतान करना होगा |

NSDL Pan Card Download कैसे करें :

  • NSDL Pan Card Download करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें (निचे लाल कलर का बटन दिया है )
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Page Open होगा
  • Page Open हो जाने के बाद में आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर और अपनी जन्मतिथि दर्ज कर देना है
  •  G.S.T वाले ऑप्शन खाली रहने देना है 
  • Form में मांगी गई जानकारी को दर्ज करने के बाद हमें Terms & Condition  पर क्लिक कर देना है
  • उसके बाद Captcha Fill कर देना है
  • उसके बाद Pan Card से जुड़ी कुछ जानकारी आपको दिखाई देगी जैसे कि पैन नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पिन कोड आदि
  • OTP लेने के लिये आपको E-Mail या Mobile Nob  दोनों में से किसी एक Option पर Tick कर देना है
  • E-Mail या Mobile Nob जो भी आपने Tick किया उस पर OTP जयेगा 
  • OTP को Fill कर देना है और Validate के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • क्लिक करने के बाद में आपका पैन कार्ड  PDF File में डाउनलोड हो जाएगा
  • अगर आपका पैन कार्ड को बने हुए 30 दिन से ज्यादा हो गया है तो आपका Pan Card फ्री में Download नहीं होगा 
  • उसके बाद Continue With Pan Download Facility आपको उसे बटन पर क्लिक कर देना है
  • क्लिक कर देने के बाद आपके सामने Payment का ऑप्शन आ जाएगा
  • जहां पर लिखा होगा Mode Of Payment तो आप वहां पर ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं जैसे कि Paytm, UPI और QR Code Scan करके भी आप पेमेंट कर सकते हैं
  • उसके बाद E- Pan Card आपका पैन कार्ड आपकी Email Id पर चला जाता है जिसको आप वहां से Downlaod कर सकते है | 
NSDL Pan Card Download

UTIITSL (UTI) Pan Card Download कैसे करें :

  • UTI Pan Card Download करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें (निचे लाल कलर का बटन दिया है )
  • Page Open हो जाने के बाद में आपको अपना पैन नंबर, और अपनी जन्मतिथि दर्ज कर देना है
  • G.S.T नंबर खाली (Blank) रहने देना हैं |
  • उसके बाद Captcha Fill कर देना है
  • उसके बाद Pan Card से जुड़ी कुछ जानकारी आपको दिखाई देगी जैसे कि पैन नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पिन कोड आदि
  • OTP के लिये आपको Email Id या Mobile No में से कोई एक Select करना है जिस पर OTP जायेगा |
  • उसके बाद आपके Get OTP पर Click कर देना है
  • अगर आपका Pan Card 30 दिन के अन्दर बना हुआ हैं तो आप उसको Free में Download कर सकते हैं 
  • अगर आपका Pan Card 30 दिन से ज्यादा बने हुए हो जाता है तो आपको ₹8.26 पैसे का भुगतान करना होगा |
  • उसके बाद E- Pan Card आपका पैन कार्ड आपकी Email Id पर चला जाता है जिसको आप वहां से Downlaod कर सकते है | 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment